Loni में नशीला पाउडर और गांजे के साथ छह गिरफ्तार
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
Loni में नशीला पाउडर और गांजे के साथ छह गिरफ्तार कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात चेकिंग के दौरान रूप नगर औद्योगिक क्षेत्र में 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 950 ग्राम नशीला पाउडर 420 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि रात करीब 9:00 बजे पुलिस टीम संयुक्त रूप से औद्योगिक क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के पास तस्करों के आने की सूचना दी पुलिस ने बताया कि स्थान पर छापेमारी कर छह लोगों को हिरासत में लेकर तलाश के लिए उनके कब्जे से 950 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर और 420 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 950 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर और 420 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। इनको सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर नागर पूर्व का इतिहास खंगाला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों अपना नाम समीर, अकबर, नादिम निवासीगण प्रशांत विहार, दीपक निवासी गीतांजलि विहार, राम सिंह निवासी नईपुरा और शमशाद निवासी कंचन पार्क लोनी बताया।