ऑक्सीजन-दवाइयो के रेट ज्यादा ले, तो मिलाएं 9643322935
कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए करें कॉल।
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कोरोना काल में दवाओं, ऑक्सीजन व उपकरणों के नाम पर हो रही कालाबाजारी रोकने के लिए पुलिस ने पहल की है पुलिस ने आम लोगों को राहत देने के लिए कोविड-19 ब्लैक मार्केटिंग हेल्पलाइन नंबर 9643322935 किया है। इस नंबर पर कालाबाजारी की सूचना दी जा सकेगी। शिकायत के बाद पुलिस तत्काल आरोपी तो कोई खिलाफ कार्यवाही करेगी यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे जारी रहेगा।
हेल्पलाइन नंबर के लिए पुलिसकर्मियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगा दी गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि हेल्पलाइन का प्रभारी एसपी ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा को बनाया गया है। वह इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
यह भी पढ़ें:- कोरोना के चलते पूरा परिवार तबाह, 2 मासूम बच्चियां हो गई अनाथ।
कोरोना काल में ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमड़ेसीविर, ऑक्टेमरा इंजेक्शन, फेबिफ्लू, ऑक्सीजन फ्लोमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य दवाओं उपकरणों की कालाबाजारी की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। पुलिस ने पूर्व में कई गिरोह के सदस्यों को पकड़कर कालाबाजारी का पर्दाफाश किया था कोरोना काल में आम लोगों को दवाएं आसानी से तय रेट पर उपलब्ध हो सके और उन्हें परेशानी ना हो इस को ध्यान में रखते हुए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है यदि किसी जरूरतमंद के साथ कोई भी कालाबाजारी करता है तो वह इस नंबर पर शिकायत कर सकता है।
व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध रहेगी सुविधा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि इस नंबर पर कॉल करने के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है। व्हाट्सएप पर की गई शिकायत को भी उसी गंभीरता से साथ लिया जाएगा। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति सूचना के साथ फोटो और वीडियो क्लिप भी भेज सकता है। सूचना भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी