Loni के बाजार में भीड़, एसपी देहात ने निकाला पैदल मार्ग
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लॉकडाउन के दौरान दुकान खोले जाने का वीडियो और फोटो वायरल होने पर एसपी देहात ने सोमवार को पुलिस कर्मियों के साथ मैन बाजार में पैदल मार्च निकाला। उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही।
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मैन बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर चोरी छिपे सामान बेचने और अनियंत्रित भीड़ के वीडियो और फोटो वायरल हुए थे। उन्होंने सोमवार दोपहर को कोतवाली प्रभारी ओपी सिंह और पुलिस कर्मियों के साथ मेन बाजार में पैदल मार्च निकाल कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की। पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 535 लोगों से साठ हजार का जुर्माना वसूला। 24 दुकानदार समेत 12 लोगों के खिलाफ लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें:- कोरोना के चलते पूरा परिवार तबाह, 2 मासूम बच्चियां हो गई अनाथ।
आपको बता दे कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। किराना, दूध, सब्जी समेत आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए सुबह सात से ग्यारह बजे तक दुकान खोले जाने की अनुमति है।
जनपद में चल रही ऑक्सीजन इंजेक्शन इत्यादि की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए गाजियाबाद Police थे हेल्पलाइन नंबर जारी किया देखिए संबंधित वीडियो 👇

