Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जिला गाजियाबाद प्रसासन व पीसीएमए चिकित्सक एसोसिएशन मे हुई कोविड को लेकर सभा Meeting on Covid held in District Ghaziabad Administration and PCMA Physician Association


जिला गाजियाबाद प्रसासन व पीसीएमए चिकित्सक एसोसिएशन मे हुई कोविड को लेकर सभा

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग

शनिवार को जिला अधिकारी अपर जिलाधिकारी व तहसीलदार व ब्लॉक भोजपुर, मोदीनगर, मुरादनगर के अपर चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन ने कोविड पर पीसीएमए के चिकित्सकों के साथ की मीटिंग।


इस मीटिंग मे पीसीएमए के सैकड़ो चिकित्सकों कों दी गई कोविड पर ट्रेनिंग व सभी चिकित्सकों कों दी गई  मरीजों कों वितरण करने के लिए कोरोना किट व जरुरी दवाइयां।

जिला गाजियाबाद प्रसासन व पीसीएमए चिकित्सक एसोसिएशन मे हुई कोविड को लेकर सभा


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा की पीसीएमए से जुड़े सभी चिकित्सकों कों पूरी सुरक्षा दी जाएगी। पीसीएमए के चिकित्सकों को पुलिस व चिकित्सा विभाग नहीं करेगा  परेशान, सब कों मिलेगा पहचान पत्र व सुरक्षा व सम्मान पत्र।


इस अवसर पर पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने चिकित्सकों की परेशानियों की मांग रखी और उसे तत्काल पूरा करने का अस्वासन अधिकारिओ ने दिया। सभी कों ट्रेनिंग के साथ साथ पहचान पत्र देगा जिला प्रसासन।

इस अवसर पर पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उच्च अधिकारिओ कों चिकित्सकों की मांगो का पत्र दिया गया।

जिला गाजियाबाद प्रसासन व पीसीएमए चिकित्सक एसोसिएशन मे हुई कोविड को लेकर सभा


इस दौरान डॉ एस के शर्मा,  डॉ आर के शर्मा, डॉ अरविन्द, डॉ डालटन मंडल, डॉ मंतोष, डॉ इमरान खान, डॉ जमील खान, डॉ पंकज, डॉ शाह आलम, डॉ आर एस प्रजापति, डॉ रतन सिंह, डॉ रतन यादव, डॉ योगेंद्र शर्मा, डॉ आलिया, डॉ राठौर, डॉ के डी खान, डॉ प्रवीण, डॉ महेश शर्मा, डॉ मुकेश, डॉ सलेश सक्ससेना, डॉ खान, डॉ विनय कुमार, आदि चिकित्सक उपस्थित रहें।

close