Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

श्मशान घाट का कफन चोर गैंग गिरफ्तार, ग्वालियर का मार्क लगाकर महेंगे रेट में बेचते थे


देखिए वीडियो 👆

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

प्रदेश के बागपत से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो श्मशान घाट से कफ़न की चोरी करके एक बार फिर बाजार में बेच रहा था। पुलिस को शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने श्मशान घाट से पूरे गैंग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में कफन के कपड़े बरामद किए गए हैं। बागपत के बड़ौत शहर में यह गैंग सक्रिय था। बड़ौत कोतवाली पुलिस ने रविवार इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा है।


थाना प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि श्मशान घाट से कफन चोरी कर बेचने वाला गैंग गिरफ्तार किया गया है। मास्टरमाइंड समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग श्मशान घाट से मुर्दों के ऊपर रहने वाले कपड़ों को चोरी करता था। चोरी के कपड़ों को प्रेस करके दोबारा पेकिंग कर देते थे। उन पर ग्वालियर का मार्क लगाकर महेंगे रेट में बेचते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर इस गैंग को पकड़ा है। इनके पास से बड़ी संख्या में चोरी किये हुए कपड़े बरामद हुए हैं। बड़ौत पुलिस ने गैंग को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें:-ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते तीन धरे

क्षेत्राधिकारी बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार जैन पुत्र श्रीपाल जैन, नई मंडी, बड़ौत, इनके बेटे आशीष जैन उर्फ उदित जैन, भतीजे ऋषभ जैन पुत्र अरविंद जैन, श्रवण कुमार शर्मा पुत्र राममोहन शर्मा निवासी शबगा, छपरौली, राजू शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे बड़ौत, बबलू पुत्र वेदप्रकाश कश्यप निवासी गुराना रोड, बड़ौत और शाहरूख खान पुत्र मोबीन निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे बड़ौत को गिरफ्तार कर लिया श्मशान घाट से मुर्दों के ऊपर रहने वाले कपड़ों को चोरी कर प्रेस करके दोबारा पेकिंग कर देते थे।

श्मशान घाट का कफन चोर गैंग गिरफ्तार, ग्वालियर का मार्क लगाकर महेंगे रेट में बेचते थे


उन्होंने बताया उन पर ग्वालियर का मार्क लगाकर महेंगे रेट में बेचते थे। इनके पास से चादर गरम शॉल महिलाओं के कपड़े आदि भारी मात्रा में हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह काफी समय से इस शर्मनाक घटना को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अभी तक एक कफन को कई बार बेच चुके है।

close