Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते तीन धरे


ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते तीन धरे

24x7 गाजियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग
जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ आक्सीजन फ्लोमीटर, एक लाख रुपये व एक कार बरामद की है। पकड़े गए आरोपित कोरोना काल में आक्सीजन की भारी मांग के चलते यह धंधा कर रहे थे। आरोपित जरूरतमंदों को आक्सीजन फ्लोमीटर 15 से 20 हजार रुपये में उपलब्ध करा रहे थे। पकड़े गए आरोपितों के अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

संदीप सिंह नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपित सीमापुरी दिल्ली निवासी सलमान, दिलशाद कॉलोनी दिल्ली निवासी इमरान व जामा मस्जिद दिल्ली निवासी जावेद है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह दिल्ली व आसपास के इलाकों में स्थित सर्जिकल की दुकानों से यह आक्सीजन फ्लोमीटर आठ सौ रुपये से एक हजार रुपये में खरीदकर जरूरतमंद लोगों को 15 से 20 हजार रुपये में बेचते थे। इनके पास से बरामद रकम आक्सीजन फ्लो मीटर बेचकर ही कमाई गई है। सिलेंडर में आक्सीजन की मात्रा पर नजर रखने के लिए सिलेंडर के ऊपर इसे लगाया जाता है।
ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते तीन धरे



देखिए वीडियो 👆

गिरोह आक्सीजन फ्लोमीटर की बढ़ी मांग से हुआ सक्रिय।

कोरोना महामारी के चलते आक्सीजन की मांग बढ़ गई है। सिलेंडर पर लगाए जाने वाले आक्सीजन फ्लोमीटर की मांग भी बढ़ी तो आरोपित सक्रिय हो गए। इसके बाद उन्होंने आक्सीजन फ्लोमीटर खरीदे और कालाबाजारी का धंधा शुरू कर दिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि वह अब तक जरूरतमंद लोगों को 200 से अधिक आक्सीजन फ्लोमीटर बेच चुके हैं। आरोपित आक्सीजन फ्लो मीटर की कमी के कारण लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें मनमाने मूल्यों में इसकी आपूर्ति कर रहे थे।
close