यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पलटी
देखिए वीडियो 👇
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
नोएडा फिल्म सिटी के पास डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 8 यात्री घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बस में 70 की संख्या में यात्री थे।
राजधानी दिल्ली से रायबरेली जा रही एक प्राइवेट डबल डेकर बस नोएडा में फिल्मसिटी (Filmcity) के पास अनियंत्रित होकर पलट गई (Bus Accident)। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। इस हादसे में बस में सवार 8 यात्री जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें:-ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते तीन धरे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डबल डेकर बस दिल्ली के मोरी गेट से उन्नाव और रायबरेली जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 70 की संख्या में यात्री सवार थे। जिसमें से आठ लोगों के घायल होने की सूचना है। इस हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।