लोनी में फैक्टरी संचालक की मशीन में फंसने से मौत।
![]() |
| मृतक राहुल कुमार |
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गत्ते की फैक्टरी की मशीन में फंसकर रविवार शाम फैक्टरी संचालक की मौत हो गई। गार्ड के अंदर पहुंचने पर घटना के बारे में पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संचालक की मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहित कुमार जोकी मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले थे और रह कर ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में गत्ते की फैक्ट्री चला रहे थे। पुलिस के अनुसार रविवार को दोपहर उन्होंने फैक्टरी में काम करने वाले सभी वर्करों को छुट्टी दे दी थी। वह फैक्टरी में अकेले थे। इस दौरान वह फैक्टरी की एक मशीन में कुछ काम करने लगे। काम के दौरान वह मशीन की चपेट में आ गए। मशीन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:- कोरोना के चलते पूरा परिवार तबाह, 2 मासूम बच्चियां हो गई अनाथ।
शाम के समय फैक्टरी से घर नहीं आने पर परिवार के लोगों ने उन्हें फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। परिवार के लोगों ने गार्ड और आसपास के लोगों से फोन कर फैक्टरी में जाने के लिए कहा। गार्ड के अंदर जाने पर पता चला कि राहुल मशीन में फंसे हुए हैं। उन्होंने पुलिस और परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मशीन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं राहुल की मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
कार्यवाहक ट्रॉनिका सिटी थाना एसएचओ शैलेंद्र दीक्षित ने बताया कि मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हत्या के एंगल पर भी जांच चल रही है।
गृह राज्य राजस्थान जाने को थे तैयार।
परिजनों और आसपास के लोगों ने बताया कि राहुल अपने परिवार के साथ राजस्थान से लोनी काम को लेकर आए थे। उन्होंने ट्रॉनिका सिटी स्थित गत्ते के डिब्बे बनाने की फैक्टरी लगाई थी। कोरोना कर्फ्यू के चलते वह अपने पूरे परिवार साथ राजस्थान अपने मूल निवास पर जाने की तैयारी कर रहे थे। रविवार को उन्होंने सभी फैक्टरी के वर्करों को सैलरी दे दी थी।
जनपद में चल रही ऑक्सीजन इंजेक्शन इत्यादि की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए गाजियाबाद Police थे हेल्पलाइन नंबर जारी किया देखिए संबंधित वीडियो 👇
