Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

शांति व्यवस्था के लिए जिले को 8 जोन में बांटा, मजिस्ट्रेट तैनात, ईद आज।


शांति व्यवस्था के लिए जिले को 8 जोन में बांटा, मजिस्ट्रेट तैनात, ईद आज।

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़

देश में कोरोना संक्रमण के बीच ईद उल फितर का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा। लॉकडाउन के चलते ईद पर इस बार लोग ईदगाह पर नमाज के लिए इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। उन्हें घर पर ही ईद की नमाज अदा करनी होगी। ईद पर कोरोना कर्फ्यू का पालन कराए जाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम ने जिले को आठ जोन में बांटकर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है।

प्रातः 6 बजे से ही सभी मजिस्ट्रेट उनके निर्धारित क्षेत्र में तैनात रहेंगे और संवेदनशील स्थलों पर भ्रमण करते रहेंगे। प्रभारी डीएम कृष्णा करुणेश ने सभी मजिस्ट्रेट को पीस कमेटी से बैठक कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरत के अनुसार तहसीलदार या नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगा लें। वहीं पुलिस की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपर पुलिस अधीक्षकों, सीओ और थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाने को कहा गया है। 
इस दौरान ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास पर्याप्त संख्या में पुुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि शांति व्यवस्था की दिक्कत पैदा न हो। डीएम ने एडीएम भू-अर्जन को ग्रामीण क्षेत्रों और एडीएम नगर को शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति के लिए नगर आयुक्त को और विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।


किस क्षेत्र में कौन मजिस्ट्रेट तैनात

समस्त प्रथम सर्किल विपिन कुमार, समस्त द्वितीय सर्किल सुशील कुमार चौबे, कवि नगर सर्किल संजय सिंह, तृतीय सर्किल विनय कुमार एसीएम, चतुर्थ सर्किल खालिद अंजुम एसडीएम, सदर सर्किल डीपी सिंह एसडीएम सदर, मोदीनगर तहसील आदित्य प्रजापति एसडीएम, लोनी तहसील शुभांगी शुक्ला एसडीएम।

close