Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सरकार के खिलाफ मोबाइल पर स्टेटस लगाने पर लेखपाल निलंबित।


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
सरकार के खिलाफ मोबाइल पर स्टेटस लगाने के आरोप में सदर तहसील के लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है भाजपा युवा मोर्चा  अध्यक्ष की तरफ से लिखित शिकायत पर लेख पर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी।

SDM सदर डीपी सिंह ने बताया है कि उसके खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप है कि लेखपाल बिजेंद्र सिंह ने यूपी में जंगल राज बताते हुए राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग से जुड़ा एक स्टेट्स लगाया। शिकायत के आधार पर निलंबित कर दिया है। मामले में आगे की जांच भी बैठाई गई है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव चोपड़ा की तरफ से लिखित शिकायत कर लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पत्र में लिखा गया है कि एक लेखपाल राज्य सरकार के खिलाफ स्टेट्स लगाता है तो इससे जाहिर है कि वह व्यक्ति शासकीय दायित्वों को निर्वहन नहीं कर रहा है। इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 

आपको बता दे कि इससे पहले पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ऋषभ तिवारी ने लेखपाल बिजेंद्र कुमार के खिलाफ शुक्रवार को संजयनगर चौकी में तहरीर दी थी। अब मामले ने तूल पकड़ा तो निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है। प्रथम दृष्टा माना गया है कि लेखपाल का कृत्य सरकार के खिलाफ है जो सरकारी पद पर रहते हुए कार्रवाई की श्रेणी में आता है। उधर, सदर तहसील का ही एक और लेखपाल इसी तरह के मामले में फंसा है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बीच शराब के ठेके खोलने जाने को लेकर उसने सरकार के फैसले की आलोचना की थी, जिसकी विभागीय स्तर पर जांच चल रही है।
close