लोनी में लूट का विरोध करने पर की थी हत्या तीन बदमाश गिरफ्तार
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
ग़ाज़ियाबाद।। लोनी बार्डर थाना पुलिस ने दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित दो नंबर बस स्टेंड से शनिवार सुबह तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, छुरी और चाकू बरामद हुआ है। बदमाशों ने दो सप्ताह पूर्व बलराम नगर कालोनी के सामने लूट का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज कर इनके फरार साथी की तलाश में जुटी है।
क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 20 दिन पहले बलराम नगर कालोनी के सामने दिल्ली सहारनपुर मार्ग किनारे युवक का शव पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कि शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मामले में बेहटा हाजीपुर निवासी गुलशाद ने बार्डर थाने में हेल्पर सन्नी निवासी गांव बड़ावत जिला बागपत की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक सन्नी गुलशाद की मंडोली दिल्ली स्थित जेड कार्गो ट्रांसपोर्ट कंपनी में हेल्पर का कार्य करता था।
उन्होंने बताया कि घटना के दिन वह दिल्ली से गांव जाने के लिए निकला था। लेकिन बीच राह में ही उसकी हत्या हो गई। जांच में सीसीटीवी कैमरे में चार बदमाशों द्वारा लूट का विरोध करने पर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने फरमान उर्फ मोटा, सिराज, फरमान उर्फ लाली निवासी प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक छुरी तथा एक चाकू बरामद हुआ है। घटना को अंजाम देने के बाद चारों बिना मोबाइल लूटे फरार हो गए थे।