Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कोविड हेल्प डेस्क कर रहा है लोगों की सासों की डोर जोड़ने का काम- सुशील श्रीवास्तव



देखिए वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
हमसे यूट्यूब पर जोड़ने के लिए नीचे दिए लाल बटन पर दबाकर सब्सक्राइब करें

विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा चलाई जा रही लोनी में कोविड हेल्प डेस्क।

लोनी का कोविड हेल्प डेस्क कर रहा है लोगों की सासों की डोर जोड़ने का काम- सुशील श्रीवास्तव


लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा चलाई जा रही विधायक कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर, दवाई, प्लाज़्मा से लेकर जीवनरक्षक मेडिसिन, भोजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लोनी में कोविड संक्रमण के मामलें सामने आने के बाद से ही स्थानीय विधायक ने मोर्चा संभालते हुए जरूरतमंदों के लिए भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा, प्रवासी विकास मंच अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ 'विधायक कोविड हेल्प डेस्क' की स्थापना की जिससे लोनी में व्यवस्था अब दुरुस्त होती नज़र आ रही है और कॉरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है।

जरूरतमंदों को मिल रही है हरसंभव मदद, लोनी में कम हो रहे है कॉरोना के मामलें प्रवासी विकास मंच।

विधायक कोविड हेल्प डेस्क के प्रभारी भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष और हेल्प डेस्क के संयोजक सुशील श्रीवास्तव की टीम 24 घंटे लोनी की जनता के लिए समर्पित होकर हर संभव मदद करने का कार्य कर रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग हो या मेडिसिन किट पहुंचाने का कार्य हेल्प डेस्क लगातार कर रही है जिससे हजारों की संख्या में लोगों को मदद मिली है। प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर का प्रयास है लोनी में हर सांस की रक्षा हो। बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति तक हर संभव मदद पहुंचे और लोनी में कॉरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जायें। विधायक की मंशा के अनुसार भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में प्रवासी विकास मंच काम कर रहा है और लोगों की सांसों की डोर जोड़ने की मुहिम में रात दिन समर्पित होकर कार्य कर रहा है। सभी के साझे प्रयास से आज लोनी में कोरोना हार रहा है।
close