Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत एक की स्थिति गंभीर 

4 children died due to suffocation in car, one situation is serious



देखिए वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
यूपी के बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक कार में खेलते समय दम घुटने से चार बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंगोली तगा गांव निवासी अनिल त्यागी के पास टाटा टिगोर कार है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार सुबह 10:00 बजे कार को चालक अनिल के घेर में खड़ा करके चला गया परंतु लॉक करना भूल गया। कुछ देर बाद पड़ोस के 5 बच्चे खेलते हुए अनिल के घेर में पहुंच गए और कार में बैठ गए। बच्चों द्वारा कार के सभी दरवाजे बंद करने पर सेंट्रल लॉक लग गया और बच्चे कार में बंद हो गए। शीशा बंद होने के कारण उनकी आवाज बाहर नहीं निकल सकी।
कार में दम घुटने से 4 बच्चों की मौत एक की स्थिति गंभीर



लगभग दो घंटे बाद बच्चों को तलाशते हुए स्वजन घर में पहुंचे तो बच्चों को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। इन लोगों ने अनिल को बुलाकर गाड़ी खुलवाई तो संदीप की आठ वर्ष की बेटी दीपा व वर्ष की बेटी वंदना के साथ विकास के आठ वर्ष के बेटे अक्षय तथा चार वर्षीय कृष्णा की मौत हो चुकी थी। प्रशांत के आठ साल के बेटे शिवांग को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया। ग्रामीणों की मानें तो मृतकों के स्वजन गाड़ी मालिक पर बच्चों की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। हादसे से गांव में शोक छाया है।

Autolock हो गई कार

स्थानीय पुलिस के अनुसार बागपत जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के सिंगोली तागा गांव में रहने वाले अनिल त्यागी की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी, जिसमें पडोस के ही रहने वाले कुछ बच्चे बैठकर खेल रहे थे।

खेकड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत ने बताया कि गाड़ी में जब बच्चे खेल रहे थे तभी गाड़ी ऑटो लॉक हो गयी और इसमें नियति (आठ), वंदना (चार), अक्षय (चार) , कृष्णा (सात) और शिवांश (आठ) बंद हो गये।

कार मालिक पर लापरवाही का आरोप।

खेकड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत ने बताया कि गाड़ी में जब बच्चे खेल रहे थे तभी गाड़ी ऑटो लॉक हो गयी और इसमें नियति (आठ), वंदना (चार), अक्षय (चार), कृष्णा (सात) और शिवांश (आठ) बंद हो गये। इसमें चार बच्चों की दम घुटने से मौत हो गयी। जबकि शिवांश को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकाल लिया गया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि बच्चों के परिजनों ने गाड़ी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टतया यही है कि दम घुटने से बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के आरोप के अनुसार मामले की जांच की जाएगी।
close