Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क पहुंचा रहे हैं केसरिया फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर। Sahil Kapoor, president of Kesariya Foundation, delivers oxygen cylinders for free


ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क पहुंचा रहे हैं केसरिया फाउंडेशन के महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

उत्तर प्रदेश महानगर गाजियाबाद के केसरिया फाउंडेशन महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर इन दिनों जरूरतमंदों होम आइसोलेशन पर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क पहुंचाने का काम कर रहे हैं। 


जहाँ शहर में बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी तरीके से कॉरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है, वही केसरिया फाउंडेशन महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर इन दिनों जरूरतमंदों होम आइसोलेशन पर मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर निशुल्क पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो भी होम आइसोलेशन में है वे ऑक्सीजन की कमी है उन मरीजों को ऑक्सीजन की गैस सिलेंडर घर पहुंचा रहे हैं। 


रवि भाटी कर रहे है सहयोग

केसरिया फाउंडेशन महानगर अध्यक्ष साहिल कपूर ने बताया कि उनकी सहायता में दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार भारत सरकार रवि भाटी 24 घंटे इस सेवा में जुटे हुए हैं। अभी तक लगभग 750 आदमियों की मदद कर चुके हैं। 


निजी गाड़ियों द्वारा उत्तराखंड राज्य से लाए जा रहे हैं ऑक्सीजन सिलेंडर

उन्होंने ने बताया कि वह अपनी निजी गाड़ियों द्वारा जो फैक्ट्री से भरकर 18 से 24 घंटे भरवाने में लगता है वहां से खाली सिलेंडरों मे भरवा कर लोगों तक निशुल्क पहुंचा रहे हैं। यह उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के मेरठ से भरवा कर ला रहे हैं और अपने निजी खर्चे से लेकर आ रहे हैं। उन्होंने लगभग 15 से 20 युवा इन कामों में उनका साथ दे रहे हैं और यह सेवा करके उनको बहुत अच्छा महसूस हो रहा है उनके जीवन के लक्ष्य है कि जितने जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।

close