लोनी स्थित मिठाई की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
शहर में दिल्ली-सहारनपुर रोड पाभी गांव के पास शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कर्फ्यू के चलते दुकान कई दिनों से बंद थी। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग बुझाई। दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
लोनी के पाभी गांव में हाजी आकिल दिल्ली सहारनपुर रोड पर बीकानेर स्वीट की दुकान चलाते हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि कर्फ्यू के चलते मिठाई की दुकान कई दिनों से बंद थी। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने दुकान में आग लगने की सूचना उन्हें दी।
जल्दबाज़ी में वह दुकान पर पहुंचे तो उनकी दुकान में आग लगी हुई थी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो पानी के टैंकरों से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
विज्ञापन
यह भी पढ़ें:-Loni में भारी मात्रा में नशीले पाउडर के साथ तस्कर गिरफ्तार
थानाप्रभारी ट्रॉनिका सिटी थाना उमेश पवार ने बताया कि जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।

