पत्नी की हत्या की नीयत से गाड़ी के आगे धकेला, बाल बाल बची, पति गिरफ्तार।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
कविनगर थाना पुलिस ने हत्या की नीयत से पत्नी को गाड़ी के आगे धक्का देने के आरोप में 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में आरोपी की पत्नी ने थाने में तहरीर दी थी। उनका आरोप था कि पति पहले भी कई बार उसकी जान लेने की कोशिश कर चुका है। हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी कविनगर अजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा एंक्लेव गोविंदपुरम निवासी मोनिका वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका पति सचिन वर्मा उनकी जान लेने पर तुला हुआ है। वह कई बार पूर्व में भी उनकी जान लेने की कोशिश कर चुका है।
मोनिका वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को वह पति के साथ बाइक से जा रही थीं। इसी दौरान पति ने बाइक रोकी और उसे उतार दिया। थोड़ी देर खड़े रहने के बाद एक वाहन को आता देख पति ने उन्हें उसके आगे धकेल दिया। वह बाल-बाल बच गईं।
यह भी पढ़ें:-पति ने साले संग मिलकर की पत्नी की हत्या गिरफ्तार
प्रभारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया था। शनिवार को आरोपी पति सचिन वर्मा गिरफ्तार कर लिया गया। सचिन वर्मा वर्तमान में यादव नगर स्थित एक मकान में किराए पर रहता है।

