Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

प्रधानी का चुनाव हारने पर पूर्व प्रधान व उसके भाइयों पर हमला



देखिए वीडियो 👆

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

जनपद में लोनी के बदरपुर गांव के प्रधानी के चुनाव में मिली हार से नाराज एक प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ मिलकर पूर्व ग्राम प्रधान और उनके दो भाइयों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने पूर्व प्रधान और दोनों भाइयों की लाठी डंडों से पिटाई की और एक भाई के पैर में गोली मार दी। पीड़ित ने ट्रानिका सिटी थाने में 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपितों के प्रयास में जुटी है।


पंचायती चुनाव में यमुना नदी किनारे बसे बदरपुर गांव से पूर्व प्रधान महरुद्दीन और अनवर ग्राम प्रधान प्रत्याशी थे। ट्रानिका सिटी अंसल कालोनी स्थित होली चाइल्ड एकेडमी में रविवार देर रात तक चली मतगणना में महरुद्दीन और अनवर दोनों ही चुनाव हार गए। नवादा गांव की शोभा पाल चुनाव जीत गई। आरोप है कि चुनाव हारने पर अनवर समर्थकों के साथ गांव पहुंच गया। महरुद्दीन उसका भाई दिलशाद और फिरोज स्कार्पियो गाड़ी से कहीं जा रहे थे। आरोप है कि अनवर ने ट्रैक्टर से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद हमलावरों ने पूर्व प्रधान और उसके भाइयों की लाठी-डंडे से पिटाई की और दिलशाद के पैर में गोली मार दी। तीनों ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। 

स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। 

यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल


थाना प्रभारी उमेश पवार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 14 नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में गोली लगने की बात नहीं आई है। उन्होंने बताया कि पुलिस दो आरोपित अनवर और आजाद को गिरफ्तार कर अन्य हमलावरों की तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बाइक छोड़कर दोस्त ने भागकर बचाई जान: मतगणना स्थल से पूर्व प्रधान महरुद्दीन का दोस्त आदिल निवासी दिल्ली मोटरसाइकिल पर आ रहा था। जैसे ही हमलावरों ने हमला बोला उसने मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ मौके से भाग कर अपनी जान बचाई।

close