लोनी नगर पालिका द्वारा बड़े स्तर पर चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग
कोरोना महामारी के इस भयानक प्रकोप में जब ज्यादतर अधिकारी व जनता अपने घरो मे कैद हैं ऐसे मे अपनी जान जोखिम में डालकर लोनी की बेटी आयरन लेडी, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता दिन रात लोनी के लोगो लिए कार्य कर रही है। नालो की सफाई, वार्ड-वार्ड जाकर सफाई की व्यवस्था, सेनिटाइज़ कराना, फोगिंग व विकास कार्यो का निरीक्षण, आदि कार्य स्वयं करा रही है।
लोनी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता सोमवार को नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्डों में जाकर बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान के तहत मशीनों से व हैंड स्प्रे मशीनों से घर घर जाकर सेनीटाइज करवाया साथ ही जेसीबी द्वारा नाले की सफाई एवं वार्डो में चल रहे फोगिंग कार्यों का स्वयं निरीक्षण किया।
स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👆👆👆 यदि आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ना चाहते हैं तो ऊपर दिए लाल लाइन वाले लिंक पर क्लिक करें। 👆👆👆
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
जब उनसे बात की गयी कि आपको अपनी जान की परवाह नहीं है तो बोली मेरी ड्यूटी हैं कि मैं लोनी के नागरिको के लिये कार्य करू जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसलिये हर वार्ड मे जाकर मे स्वय देख रही हूँ और जहा से कोई शिकायत आती हैं, उसका निस्तारण तत्काल कराया जा रहा है।

