Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

20 परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए ऑक्सिजन सिलिंडर-रवि भाटी


20 परिवारों को निःशुल्क उपलब्ध करवाए ऑक्सिजन सिलिंडर-रवि भाटी

24x7 गाजियाबाद न्यूज़

कोरोना संक्रमण से वैश्विक महामारी फैली हुई है। संक्रमण की इस घड़ी में लोगों को एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है। रवि भाटी और उनके वॉलिंटियर्स लगातार लोगों के घर घर जाकर लोगो की मदद कर रहे हैं। 


शालीमार गार्डन निवासी रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार ने बताया कि बुधवार को जरूरतमंद 20 परिवारों को ऑक्सीजन सिलिंडर निशुल्क दिए।



देखिए वीडियो 👆

उन्होंने बताया जो मरीज घर पर आइसुलेट हे जिनका ऑक्सीजन लेबल  Spo2  60 से 85 के बीच था ऐसे 20 परिवार को बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर 45 kg के निशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करवाई।

स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ दबाए।

यह भी पढ़ें:-पुराने दस्ताने धुलाई कर करते थे पैक, 3 गिरफ्तार

रवि भाटी एवं उनके साथी गणों में ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की जिन लोगो ने अपने घरों मे इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर रखे हुए हैं वे अपने आसपास जिनको ऑक्सीजन सिलिंडर की सख्त जरूरत है उन्हें दे उनके खाली सिलिंडर को भरवाने की व्यवस्था हम करवाएंगे हमारा प्रयास रहेगा।


close