Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पुराने दस्ताने धुलाई कर करते थे पैक, 3 गिरफ्तार



देखिए वीडियो 👆

24x7 गाजियाबाद न्यूज़-प्रमोद गर्ग

जनपद पुलिस ने अस्पतालों में प्रयोग हुए सर्जिकल दस्तानों की वाशिंग कर पुनः पैक कर मार्केट में सप्लाई करने वाली फैक्ट्री से 98 कट्टे गंदे दस्ताने, 60 कट्टे धुले हुए दस्ताने व 800 पैकिंग बॉक्स, 2 धुलाई मशीन, 1 सुखाने वाली मशीन, 1 वाशिंग मशीन व अन्य सामान बरामद कर 3 अभियुक्तों गिरफ्तार किया।


थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने बुधवार को ट्रोनिका सिटी सेक्टर बी-3 के प्लॉट संख्या सी-41 में छापा मार 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस को 98 कट्टे गंदे दस्ताने और 60 कट्टे धुले दस्ताने तथा 800 पैकिंग बॉक्स बरामद किया है।

पुराने दस्ताने धुलाई कर करते थे पैक, 3 गिरफ्तार


थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी उमेश पंवार ने बताया कि यह कार्य पिछले 2 माह से जब से दोबारा कोविड़-19 के केस बढ़ने में इन सामानों की मांग बढ़ी है तब यहां टोनिका सिटी में जयपाल सिंह चौहान की खाली पड़ी फैक्ट्री को किराए पर लेकर मशीन लगाकर काम शुरू किया था। कोरोना महामारी में दस्तानों की अधिक मांग होने के कारण अस्पतालों में प्रयोग किए हुए दस्तानों को लाकर उन्हें वाशिंग करें पुनः पैक करके मार्केट में बेचा जाता था।

स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। 



देखिए वीडियो 👆

यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ ईराज राजा ने बताया ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ समय पूर्व बंद पड़ी फैक्ट्री को किराए पर लेकर कुछ लोगों ने एक अवैध यूनिट डाल रखी थी चेकिंग के दौरान पता लगा कि भारी मात्रा में हॉस्पिटलों में प्रयोग हुए पुराने सर्जिकल ग्लव्स रखे हुए हैं जिनको गिरफ्तार अभियुक्त गण वाशिंग मशीन में धो ड्रायर से सूखा कार्टून में पैक कर मार्केट में बेचा करते थे।


उन्होंने बताया कि लगभग पौने दो दर्जन कट्टे प्रयोग किए हुए सर्जिकल क्लब दो वॉशिंग मशीन एक ट्रायल व अन्य सामान के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है जो अन्य लोग इस गिरोह में शामिल है उनको चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा


close