Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जनपद में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण पर उठे सवाल



देखिये कैसे पकड़ी 👆 मेडिकल वेस्ट 👆 को दुबारा प्रयोग करने वाली फैक्ट्री

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़

ट्रानिका सिटी में प्रयोग किए गए मेडिकल वेस्ट को दोबारा से प्रयोग में लाने के लिए तैयार किए जाने का मामला सामने आया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह दिल्ली से मेडिकल वेस्ट लेकर आता था और वहीं इस्तेमाल करता था लेकिन जिले में भी मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही सामने आ रही है। ऐसी शिकायतें नगर निगम के पास पहुंच रही है। जिन पर कार्रवाई भी की जाती है। हालांकि इस पर और सख्ती की मांग शहरवासी कर रहे हैं। जिससे की संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों को बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण खुद करना है। ज्यादातर अस्पतालों का बायोमेडिकल वेस्ट हापुड़ और मेरठ में जाता है। अगर कोई अस्पताल खुले में मेडिकल वेस्ट फेंकता है तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है।

स्थानीय खबर को प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ दबाए।

यह भी पढ़ें:-पुराने दस्ताने धुलाई कर करते थे पैक, 3 गिरफ्तार

उन्होंने बताया हाल ही में प्रताप विहार स्थित फ्लोरेस अस्पताल, वसुंधरा स्थित ले क्रेस्ट अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही का मामला सामने आया है। होम आइसोलेशन के मरीजों या आम लोगों से भी अपील की जाती है कि घर में मेडिकल वेस्ट अलग से इकट्ठा करें। उसे घर के कूड़े के साथ न मिलाएं, जिससे की स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी न हो।

close