हैक कर ATM मशीन से चोरी किए 17.20 लाख रुपए
![]() |
| प्रतीकात्मक तस्वीर |
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
अब एटीएम से कैश उड़ाने का एक नया व हैरतअंगेज तरीका सामने आया है। नंदग्राम मैन मार्केट स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से सॉफ्टवेयर के जरिये 17 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए गए और किसी को भनक तक नहीं लग सकी। मशीन द्वारा कैश कम दिखाने पर सीसीटीवी फुटेज देखी तो बैंक वालों के भी होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि एक युवक मोबाइल को ऑपरेट करता रहा और एटीएम से रकम निकालती रही। नंदग्राम पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद के विजयनगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार निवासी हयात अली का कहना है कि वह हिताची पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में मैनेजर है। उनकी कंपनी विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन के रखरखाव का जिम्मा संभालती है। नंदग्राम सी-ब्लॉक के मेन मार्केट स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम का रखरखाव भी उन्हीं की कंपनी द्वारा किया जाता है। सुबह 10 बजे पता चला कि एटीएम से कैश चोरी हो गया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। हैरत की बात यह थी कि न तो एटीएम के साथ छेड़छाड़ की गई और न ही किसी कार्ड का इस्तेमाल हुआ। इसके बावजूद 17 लाख 20 हजार रुपये एटीएम से चोरी कर लिए गए। बैंक में कंपनी के अधिकारियों को जानकारी देने के बाद उन्होंने नंदग्राम थाने में शिकायत दी। नंदग्राम एसएचओ नीरज कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:-कोरोना रिपोर्ट के नाम पर लैब संचालक कर रहे हैं खेल
ATM मशीन द्वारा पैसे कम बताने पर पता चली घटना
हयात अली का कहना है कि एटीएम से छेड़छाड़ होने पर सायरन बजता है। साथ ही मुंबई स्थित हेड क्वार्टर से सूचना फ्लैश हो जाती है, लेकिन इस घटना में मशीन से छेड़छाड़ नहीं हुई। मशीन द्वारा कैश कम बताने पर घटना का पता चला।
स्थानीय थाना प्रभारी का कहना है कि एटीएम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो गत छह मई को उसमें एक युवक कैद मिला। वह अपने मोबाइल को ऑपरेट करने के साथ-साथ एटीएम के बटन दबा रहा था। बटन दबाते ही मशीन से पैसे निकल रहे थे। हयात अली का कहना है कि सॉफ्टवेयर के जरिये मशीन को हैक कर एटीएम से रकम निकाली गई है।
