Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

भारत सिटी परिसर के मंदिर में चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


भारत सिटी परिसर के मंदिर में चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

24x7 ग़ाज़ियाबाद न्यूज़
Follow us on YouTube 👇
थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा भारत सिटी परिसर के मंदिर में चोरी की घटना को 24 घंटे में ही कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त सर्वेश पुत्र प्रमोद निवासी कासगंज को दान पात्र सहित ₹4042 बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेजा 

आपको बता दें कि रविवार शाम 5:30 बजे भारत सिटी के परिसर में स्थित मंदिर से तीन नामित अभियुक्तों ने दानपात्र, पीतल का कलश, माइक जी चोरी कर लिया था। जिस के संबंध में थाना टीला मोड में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

थाना प्रभारी चौधरी ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि भारत सिटी के मंदिर में चोरी की सूचना पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार रात्रि 20:45 बजे हीरो मोटर शोरूम के सामने एक अभियुक्त सर्वेश पुत्र प्रमोद वर्तमान निवासी शालीमार गार्डन को दानपात्र  एवं नगद रुपए 4042 के साथ धर दबोचा, बाकी दो नामजद फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि 380, 411 में मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी सर्वेश पुत्र प्रमोद को जेल भेज दिया गया है। आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
close