Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले सामने खुले में फेंकी पीपीई किट, संक्रमण फैलने की आशंका


लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले सामने खुले में फेंकी पीपीई किट, संक्रमण फैलने की आशंका
सौजन्य से www.jagran.com

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पीपीई किट पड़ी मिली। लोगों का आरोप है कि लापरवाही के चलते फेंकी गई पीपीई किट से लोगों में संक्रमण के फैलने की आशंका है।

जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली सहारनपुर मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना संक्रमित के उपचार के लिए कोविड अस्पताल बनाया गया है। सोमवार देर शाम अस्पताल के सामने सड़क की दूसरी ओर प्रयोग की हुई पीपीई किट पड़ी मिली। लोगों का कहना है कि ऐसे समय में बरती जाने वाली लापरवाही स्वस्थ लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। लोगों ने अधिकारियों से खुले में पीपीई किट फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 
SDM शुभांगी शुक्ला ने बताया कि पालिका कर्मियों को खुले में पड़ी किट को नष्ट करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।
close