Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के 2 जिम्मेदार साथियों ने दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में किया रक्त दान।


ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के 2 जिम्मेदार साथियों ने दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में किया रक्त दान

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी।। ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति सभी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। सोमवार को एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली जनपद गाजियाबाद के एक सम्मानित व्यक्ति श्री त्यागी जी का ऑपरेशन होना है और उन्हें 4 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समिति महासचिव मोहम्मद रिजवान ने दो जिम्मेदार साथियों पप्पू खान व रवि कुमार से बात कर उन्हें सारे मामले से आगाह किया और उनको दिल्ली एम्स हॉस्पिटल रक्त दान के लिए रवाना किया और दोनों साथियों ने दिल्ली एम्स हॉस्पिटल पहुंचकर जरूरतमंद को दो यूनिट ब्लड दिया।

रक्त वीर पप्पू खान और रवि कुमार ने बताया कि हमे अपने खून से किसी की जान बचाने का अवसर मिला यह हमारी खुस किस्मती है और हम बहुत खुश हैं और दिल को बहुत सुकून मिला है।
ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के 2 जिम्मेदार साथियों ने दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में किया रक्त दान


हॉस्पिटल में उपस्थित लोगो ने एवम राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति व रक्त वीर पप्पू खान और रवि कुमार की तारीफ कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
 
close