Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पूर्व विधायक मदन भैया ने थाने में दी तहरीर

बगैर मेरी अनुमति के अवैध यूनीपोल पर लगाया मेरा फोटो।
मदन भैया ने जिला पंचायत प्रत्याशी पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग।


फोटो का दुरुपयोग दी लिखित तहरीर।


गाजियाबाद खेकड़ा के चार बार विधायक रहे मदन भैया ने थाना टीला मोड़ में फोटो का दुरुपयोग करने की

पूर्व विधायक मदन भैया ने थाने में दी तहरीर

शिकायत दी है


शिकायत में पूर्व विधायक मदन भैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी अनुमति के बगैर राजनीतिक लाभ लेने के लिए यूनीपोल पर मेरे फोटो का प्रयोग किया गया है। पूर्व विधायक मदन भैया ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे ऋषिपाल प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है

पूर्व विधायक मदन भैया ने थाने में दी तहरीर


आपको बता दें गाजियाबाद जावली गांव निवासी मदन भैया खेकड़ा विधानसभा से चार बार के विधायक रहे और लोनी में उनकी राजनीतिक पकड़ मजबूत है।


लोनी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख अनिल कसाना को मदन भैया ने ही आशीर्वाद देकर लोनी का ब्लाक प्रमुख बनवाया था।


राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते अनिल कसाना पूर्व विधायक मदन भैया को अपना राजनीतिक प्रतिद्वंदी मानते हैं और अनिल कसाना कई बार कह चुके हैं कि वह मदन भैया के सामने हर हाल में चुनाव लड़ेंगे हालांकि मदन भैया अनिल कसाना को अपना प्रतिद्वंदी नहीं मानते।


ऐसे में अनिल कसाना के पारिवारिक सदस्य ऋषिपाल प्रमुख ने गाजियाबाद जिला पंचायत के वार्ड नंबर 12 में पूर्व विधायक मदन भैया और अनिल प्रमुख के फोटो लगाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के बैनर होर्डिंग लगाए हैं, जिसमें फोटो लगाने के लिए पूर्व विधायक मदन भैया से ऋषिपाल प्रमुख ने कोई अनुमति नहीं ली थी। वही मदन भैया के राजनीतिक कद का फायदा उठाने के लिए अपने आप ही उनकी फोटो लगाई है हाला की शिकायत के बाद ऋषिपाल प्रमुख ने बहुत सारे पोस्टर हटवा लिए हैं, हालांकि अभी कुछ पोस्टर लगे हुए हैं।

close