Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ट्रैक्टर मार्च संग भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुँचे यूपी बॉर्डर शनिवार को महापंचायत कर दिखाएंगे दम।

ट्रैक्टर मार्च संग भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुँचे यूपी बॉर्डर शनिवार को महापंचायत कर दिखाएंगे दम।


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
देश में लागू तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसानों का आंदोलन 26 जून को अपने आठवें माह में प्रवेश करके। इसके चलते भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं। यही नहीं ट्रैक्टर मार्च भी निकाला गया जो सहारनपुर से चलकर यूपी गेट पहुंचा। सहारनपुर से ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई कर यूपी गेट पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मीडिया से भी बात की।
यूपी गेट पर मीडिया से बातचीत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को क्यों हल्के में ले रही है। पूरे देश का किसान एक संगठन में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के विरोध में नहीं हैं, बल्कि सरकार की नीति का विरोध कर रहे हैं। जो अब कृषि कानून बनाने के बाद किसान विरोधी दिख रही है। हजारों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हो रहे हैं। सभी ट्रैक्टर पूर्णतया अनुशासन में चलते हुए गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। जिससे किसी भी मुसाफिर को परेशानी का सामना न करना पड़े। रास्ते में अलग-अलग पड़ाव पर उस क्षेत्र के किसान भी अपने ट्रैक्टर के साथ जुड़ते चले जाएंगे। 
बता दें 26 जून को किसान गाजीपुर बॉर्डर पर तीनों कृषि कानून के खिलाफ एक बार फिर हुंकार भरेंगे।

किसानों का ट्रैक्टर मार्च पहुंचने से पहले भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा था, नए कृषि कानून से अब देश में भूख के आधार पर कीमतें तय होंगी। सान का अनाज और रोटी अब तिजोरी में बंद होगी।
ट्रैक्टर मार्च संग भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुँचे यूपी बॉर्डर शनिवार को महापंचायत कर दिखाएंगे दम।


उन्होंने आगे कहा जिस तरह कोरोना में लोग ऑक्सीजन के लिए गोदामों के बाहर खड़े रहे ठीक उसी तरह रोटी के लिए भी लोग बड़ी-बड़ी कंपनी और गोदामों के बाहर खड़े नजर आएंगे। ट्रैक्टर मार्च को लेकर कहा, 26 जनवरी की परेड की तरह यह भी ट्रैक्टरों का अभ्यास मार्च है। सरकार के दिमाग से 26 तारीख ना निकले और ट्रैक्टर दिल्ली तक का रास्ता ना भूल जाएं इसलिए ट्रैक्टर मार्च किया जा रहा है।
 
close