Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

"स्वच्छ कालोनी स्वच्छ लोनी"|रंजीता धामा 
"स्वच्छ कालोनी स्वच्छ लोनी"|रंजीता धामा


24x7 गाजियाबाद न्यूज़
भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड 37 गुलाब वाटिका कालोनी मे स्वच्छता अभियान को आगे बढाते हुये कालोनिवासियो को नगरपालिका की तरफ से केनोपी लगाकर कूडेदान की बाल्टी वितरित की।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी कालोनीवासियों को हरे रंग की व नीले रंग की कूडे की बाल्टी वितरित की तथा गीले कूडे व सूखे कूडे को लेकर महिलाओं को जागरूक किया कि कौनसी बाल्टी मे कैसा कूडा डालना है।
"स्वच्छ कालोनी स्वच्छ लोनी"|रंजीता धामा


इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को घर के कूडे को अलग -अलग करके रखना चाहिए, गीला कूडा हरे कूडेदान मे एवं सूखा कूडा नीले कूडेदान मे अलग-अलग डाले जिससे कि नगरपालिका कर्मचारियो को कूडा-करकट अलग ना करना पडे तथा सूखा कूडा अलग रहे और गीला कूडा अलग रहे।

 
उन्होंने बताया कि हमारे देश मे 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाया जाता है जो कि पिछले कई वर्षों से मनाया जा रहा है । हम सभी को अपने आस-पास साफ -सफाई रखनी चाहिए जिससे कि बीमारियां फैलने का खतरा भी कम रहे एवं सफाई बनी रहे।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, सभासद सुषमा जैन, सतीश जैन ,शिवम, सोनू, दीपक, दयावती, नरगिस, रीता कुमारी, अनीता देवी, जयावती, सुनीता जैन सहित कालोनी की सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व, पुरूष उपस्थित रहे।

 
close