RWA डीएलएफ अंकुर विहार ने विद्युत कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन।
RWA ए ब्लॉक डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में विद्युत की पूर्ण रूप से सप्लाई ना आने से होने वाली समस्या को लेकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन। कहा यदि जल्द समाधान नही हुआ तो नही करेंगे बिल जमा। धरना देकर उच्च स्तरीय जांच की करेंगे मांग।
आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि डीएलएफ ए ब्लॉक कॉलोनी में बिजली की बहुत ही ज्यादा समस्या है। रोजाना बिजली को काटा जाता है। पता करने पर फाल्ट होने की जानकारी मिलती है कि कही पर फाल्ट हुआ है।
उन्होंने बताया कि बिजली के तार आधुनिक युग में अंडर ग्राउंड होना चाहिए, लेकिन पुराने एवं जर्जर होने के कारण जगह जगह सड़कों पर या कहीं खंभों पर तार टूट जाते है। जिसके कारण प्रतिदिन कोई ना कोई फाल्ट होने से लगभग 8-9 घंटे की बिजली कटौती होती है। जबकि प्रदेश में शहरी उपभोक्ताओं को विधुत पूर्ण रूप से मिल रही है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कॉलोनी वासियों को कम से कम 20 घंटे की विद्युत सप्लाई मिले ट्रांसफार्मरों में सीक्रेट ब्रेकर लगाया जाए ताकि फाल्ट होने पर उसी ट्रांसफर रा की हो रही सप्लाई बंद हो 11000 एचटी लाइन को कवर किया जाए।
उन्होंने बताया यदि जल्द से जल्द हमारी मांगों को ऐसी कोई बात नहीं मानता है तो बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे साथ ही साथ विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे।
अधिशासी अभियंता, PVVNL EDD2 लोनी ने बताया कि शिकायत पर कार्य करने के लिए थोड़ा समय लगेगा। कुछ कार्य के लिए खर्चा आएगा उसके लिए प्रपोजल बनाकर आगे भेजा जाएगा।
इस दौरान प्रवीन कुमार, रमन, सचिन, मनीष बंसल, अतुल, रिंकू, नीरज, मोहन, उपेंद्र, राम कृष्ण, नवीन भारद्वाज, आदि क्थकॉलोनीवासी साथ रहे।