Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

मुरादनगर ब्लाक के सबसे बड़े गांव सुराना में ग्राम पंचायत का गठन हुआ


मुरादनगर ब्लाक के सबसे बड़े गांव सुराना में ग्राम पंचायत का गठन हुआ

24x7 गाजियाबाद न्यूज़
जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर ब्लाक में सबसे बड़े गांव सुराना में ग्राम पंचायत का गठन हुआ। जिसमें ग्राम प्रधान रेनू यादव पत्नी जंगली फौजी और 15 ग्राम पंचायत सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
शुक्रवार को मुरादनगर ब्लॉक के सुराणा ने गांव की प्रधान रेनू यादव पत्नी यदुवेन्द्र सिंह यादव उर्फ जंगली फौजी के साथ दिनेश यादव, भरत कुमार, गौरव, श्याम सिंह, सतवीर, नीतू यादव, रजनी, पुष्पा, अरविन्द, प्रदिप, विरेन्द्र, मंजु, मुनेश, मनोज ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण की। 
मुरादनगर ब्लाक के सबसे बड़े गांव सुराना में ग्राम पंचायत का गठन हुआ


शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर ग्राम प्रधान रेनू यादव ने और ग्राम पंचायत सदस्य ने पौधे रोपन किया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। साथ ही ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए सभी ने संकल्प लिया।
close