मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म|सत्यपाल प्रधान।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
जेठ माह के पवित्र माह में चिरोड़ी रोड व्रज विहार कार्यालय पर सामूहिक रूप से भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान ने कन्या पूजन भोग करा कर भंडारे का शुभारंभ किया।
प्रधान ने कहा समाज सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं है हर जरूरतमंद की सेवा के लिए हमेशा समाजसेवी प्रयासरत है वह सामाजिक सरोकार के अपने कर्तव्य के प्रति सजग है।
सत्यपाल प्रधान ने बताया बीजेपी सेवा भावना के साथ राजनीति में आई है जनसंघ के नेताओं के संस्कारों से हमें यह संस्कार मिला है बीजेपी की ओर से सेवा ही संगठन नाम से विशेष कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना काल में खुद की चिंता करने के बजाय गरीबों की सेवा की है।
आयोजन कर्ता मुख्य रूप से नितिन भाई, अतुल पवार, चीनू बैंसला, प्रदीप बैसोया, विजेंद्र कसाना, रमन, मनोज कश्यप, अतिथि मोहित बैसला, सुमित सूद, आदि उपस्थित रहे।