राहुल गांधी, ओवैसी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर की बढ़ सकती है मुश्किले|भाजपा विधायक ने की शिकायत
देखिए संबंधित वीडियो 👆
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
लोनी। प्रमोद गर्ग
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटे जाने के मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, स्वरा भास्कर आदि के खिलाफ रासुका के तहत मामला किया जाए।
शिकायत पत्र में लिखा गया है कि लोनी में साजिश के तहत एक व्यक्ति की दाढ़ी काटने और उसके साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल किया गया है। घटना 5 जून 2021 की है। विधायक ने कहा कि मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक वेरिफाईड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर राम भक्तों को दोषी ठहराया है। ऐसा करके उन्होंने इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है।
शिकायत में विधायक ने दावा किया है कि यह घटना एक पूर्व सुनियोजित षड्यंत्र या किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है, जिसके द्वारा लोनी समेत देश-प्रदेश में सांप्रदायिक दंगे करवाकर राज्य और केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
पत्र में आगे लिखा कि राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर समेत अन्य कई लोगों ने इस घटना के लिए एक विशेष वर्ग को दोषी ठहराते हुए ट्वीट किया है, ताकि लोनी में दंगे भड़क सकें। इसलिए उनके खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए।