Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

सात दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन योग कार्यक्रम का समापन।


सात दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन योग कार्यक्रम का समापन

  • 10 जून से 16 जून तक चला ऑनलाइन योग कार्यक्रम।
  • समापन में कांस्य पदक विजेता बाॅक्सर गौरव विधूडी़ व पर्वतारोही सागर कसाना रहे मुख्य अतिथि 

गाजियाबाद में पिछले आठ वर्षो से नि:स्वार्थ भाव से शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहे वरिष्ठ समाजसेवी मोहित नागर के द्वारा  लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सात दिवसीय नि:शुल्क ऑनलाइन योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  यह कार्यक्रम 10 जून से आज 16 जून तक लगातार सात दिन चला। 

इस कार्यक्रम में लगातार सैकडों योग साधकों ने योग शिक्षक व शिक्षिका दीपक डागर, कविता झा, दीपना भसीन, नीतू चौधरी के सानिध्य में योग किया। व अच्छे से योग का लुफ्त उठाया। सभी साधकों ने मोहित नागर व योग शिक्षक व शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

बुधवार को हुए समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -

1.बाॅक्सर गौरव विधूडी़ (कांस्य पदक विजेता वर्ल्ड बाॅक्सिग चैपियनशिप, वर्ल्ड रैक -11)

2. पर्वतारोही सागर कसाना (यूथ आइकन अवार्डी भारत सरकार) रहे। 

मुख्य अतिथियों ने लोगों को योग के प्रति जागरूक करते हुए समाजसेवी मोहित नागर के सामाजिक कार्यो की सराहना की। श्री नागर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
close