लोनी में बोरे में बंद मिला शव नहीं हुई शिनाख्त।
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
बॉर्डर थाना क्षेत्र की बेहटा हाजीपुर नहर में बुधवार शाम एक व्यक्ति का शव बोरे में बंद मिला मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम पर भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
बॉर्डर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि राहगीरों ने सूचना दी कि गुलाब वाटिका कॉलोनी के निकट बेहटा हाजीपुर नहर में बोरे में बंद एक डेड बॉडी पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नहर में पड़े शव के बोरे को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर खड़े कॉलोनी वासियों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन अथक प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने आगे बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। देखने से लग रहा है कि शव कई दिन पुराना है। अत्याधिक गर्मी होने के कारण बुरी तरह सड़ गया है। जिसके कारण शिनाख्त नही हो सकी। आशंका है कि हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है शिनाख्त होने पर ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की जा रही है।