Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में अस्पताल के सामने शव रखकर किया हंगामा।


लोनी में अस्पताल के सामने शव रखकर किया हंगामा।

24x7 गाजियाबाद न्यूज

लोनी।। कोतवाली क्षेत्र की न्यू विकास नगर कॉलोनी स्थित करंट की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद गुस्साए स्वजन और लोगों ने अस्पताल के सामने शव रखकर विरोध प्रकट किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत किया। हंगामे के दौरान लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।

लोनी गाजियाबाद मार्ग स्थित न्यू विकास नगर कॉलोनी निवासी राहुल पांचाल घर के पास एक निजी अस्पताल में कार्य करते थे। शनिवार सुबह अस्पताल के छज्जे पर बोर्ड लगाते समय उतरे करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। आरोप है कि घटना के बाद से अस्पताल संचालक ताला बंद कर मौके से फरार है। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद घटना से गुस्साए परिजन शव लेकर अस्पताल के सामने पहुंचे स्वजन और लोगों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर हंगामा किया। 
लोग अधिकारियों से मृतक के परिजन को आर्थिक मदद दिलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और शव लेकर चले गए। करीब 1 घंटे तक में प्रदर्शन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में स्वजन ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में स्वजन की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।
विज्ञापन
close