Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में उधार समान देने से मना करने पर युवक ने दुकान संचालक पर की फायरिंग, गिरफ्तार।


लोनी में उधार समान देने से मना करने पर युवक ने दुकान संचालक पर की फायरिंग, गिरफ्तार।

24x7 गाजियाबाद न्यूज

कोतवाली क्षेत्र की साई एनक्लेव में शनिवार रात सामान देने से मना करने पर युवक ने किराना दुकान संचालक पर फायरिंग कर दी। पीड़ित ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई है।

साईं एंक्लेव कॉलोनी में अंकुश की किराने की दुकान है शनिवार रात इमरान निवासी संगम विहार कॉलोनी, लोनी उसकी दुकान पर पहुंचा  उसने ₹20 कुछ सामान उधार मांगा, जिस पर दुकान संचालक ने सामान देने से मना कर दिया। इमरान ने पिस्टल निकालकर अंकुश पर फायरिंग कर दी। अंकुश में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपित युवक अक्सर सामान उधार लेता था। उस पर काफी रुपए बकाया थे, जिसके चलते दुकान संचालक ने सामान देने से मना किया था। आरोपी युवक को रविवार सुबह बंथला बंद फाटक से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
close