Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

थाना प्रभारी पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप जिलाधिकारी से की शिकायत


थाना प्रभारी पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप जिलाधिकारी से की शिकायत

24x7 Ghaziabad News
साहिबाबाद। खोड़ा में रहने वाली एक महिला ने थाना खोड़ा थाना प्रभारी पर पचास हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मामले में महिला ने डीएम को पत्र लिखकर शिकायत की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में जांच करने का आश्वासन दिया है। वहीं थाना प्रभारी ने आरोपों को निराधार बताया।

शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि पहले तो पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। इसके साथ ही इलाके में एक मकान का बैनामा उनके नाम पर है। जिस पर पति ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कई बार पुलिस से मकान खाली करवाने की मांग करते हुए शिकायत भी दी है लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरोप है कि फरवरी माह में वह थाना खोड़ा गई और थाना प्रभारी से मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी की तरफ से पहले तो उन्हें कई घंटे थाने में बैठाए रखा गया। बाद में कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी की तरफ से पचास हजार रुपये की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर कोई कार्रवाई नहीं होने की बात थाना प्रभारी ने कही। शुक्रवार को उन्होंने इसकी जिलाधिकारी से शिकायत की। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की। मामले की पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम जांच करेंगे।
थाना प्रभारी खोड़ा मोहम्मद असलम ने बताया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार है। प्रापर्टी विवाद को लेकर पहले से ही रिपोर्ट दर्ज है।

वहीं नगर अधीक्षक शहर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पति-पत्नी का एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है। रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
close