लोनी | 25 वर्षीय युवक की नदी में डूबने की आशंका।
24x7 Ghaziabad News
लोनी के थाना ट्रॉनिका सिटी अंतर्गत एक गांव में 25 वर्षीय युवक यमुना नदी में डूबने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार युवक दोस्तों के बुलाने पर 1 दिन पहले मोटरसाइकिल लेकर घर से गया था परंतु देर शाम तक नहीं लौटा तलाश करने पर यमुना नदी किनारे युवक की मोटरसाइकिल वह सामान मिले। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
लोनी के अंतर्गत ग्राम नौरसपुर निवासी निरंजन वाल्मीकि ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा विपिन को उसके दो दोस्त गौरव एवं जोगिंदर निवासी घिटोरा बागपत मोटरसाइकिल से वीरवार सुबह 8:30 बजे घर से बुलाकर ले गए थे शाम तक जब उनका लड़का वापस नहीं लौटा, तो उन्होंने तलाश शुरू की। यमुना नदी ठोकर नंबर 5 के पास विपिन की बाइक खड़ी मिली पास में ही चप्पल मिली है। परिजनों ने थाना टोनिका सिटी में कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी है।
विज्ञापन