Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर आई थी पति की हत्या गिरफ्तार।


पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर आई थी पति की हत्या गिरफ्तार।

24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में 15 अप्रैल को लापता एक व्यक्ति के मामले में शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को मामले का पर्दाफाश कर दिया। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ऋषिपाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। अन्य आरोपितों की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।

अप्रैल को हुआ था लापता

थाना क्षेत्र मुरादनगर के ग्राम मोहम्मदाबाद निवासी ऋषिपाल 15 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थति में लापता हो गया। 17 अप्रैल को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। परिजनों ने छानबीन की तो पता चला कि आखिरी बार ऋषिपाल को गांव के ही दिनेश की बाइक पर जाते हुए देखा था। यह बात भी पता चली कि दिनेश उर्फ रोहताश के ऋषिपाल की पत्नी आरती से अवैध संबंध थे।

न्यायालय के आदेश पर चार पर अपहरण-हत्या का केस दर्ज

स्थानीय पुलिस से थक-हारकर परिजनों ने न्यायालय की शरण ली। स्पेशल जज एससी-एसटी कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कोर्ट ने सारे तथ्य देखते हुए मुकदमा करने का आदेश पुलिस को दिया। इसके बाद मुरादनगर थाने में ऋषिपाल के भाई राकेश की तहरीर पर 25 जुलाई को दिनेश उर्फ रोहताश, आरती, राजेश, सुरेंद्र के खिलाफ अपहरण-हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ।

कॉल डिटेल से हुआ प्रेम संबंध का खुलासा

न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने नामजद आरोपी दिनेश उर्फ रोहताश और आरती के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली। पता चला कि दोनों में अनेक बार लंबी-लंबी बातचीत होती थी। इसके बाद पुलिस का शक गहराया। दिनेश को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने सबकुछ उगल दिया।

शराब पिला कर दिया था धक्का

आरोपित दिनेश ने कुबूला कि आरती से उसके अवैध संबंध हैं। रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने ऋषिपाल के मर्डर की प्लानिंग बनाई। 15 अप्रैल को रोहताश ने ऋषिपाल को ज्यादा शराब पिला दी और बाइक पर बैठाकर पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ले गया। इसके बाद रोहताश ने उसे ट्रक के आगे धक्का दे दिया। ऋषिपाल की मौके पर मौत हो गई। मुरादनगर थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close