Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी के आवास के पास देर रात हुई मुठभेड़ बदमाश घायल


24x7 Ghaziabad News
जनपद की थाना सिहानी गेट पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसका साथी फरार हो गया। लुटेरे के पैर में गोली लगी है। उससे तमंचा, कारतूस, खोखा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। मुठभेड़ लोहिया नगर में जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी के आवास के पास हुई।
देखिए वीडियो 👇


पुलिस अधीक्षक शहर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित लालकुआ निवासी सत्यम है, जबकि शाहपुर बम्हैटा में रहने वाला बादल यादव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार रात को ही सत्यम के दो साथी शहजाद व परवेज को गिरफ्तार किया था। सत्यम ने इनके साथ मिलकर कविनगर में बीते हफ्ते मोबाइल लूट को अंजाम दिया था। 
उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम लोहिया नगर चौकी के सामने पुलिस बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सत्यम अपने साथी के साथ बाइक से आया। रुकने का इशारा करने पर बाइक चला रहे बादल ने भागने का प्रयास किया। पुलिस के पीछा करने पर पीछे बैठे सत्यम ने तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सत्यम के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद बदमाशों की बाइक फिसल गई। बादल बाइक छोड़कर फरार हो गया और पुलिस ने सत्यम को दबोच लिया। इलाके में घेराबंदी कर बादल की तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी सिहानी गेट कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि सत्यम करीब 12 बार दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग थानों से जेल जा चुका है। बीते साल थाना बिसरख पुलिस पर भी उसने चेकिंग के दौरान फायर कर दिया था। सत्यम के खिलाफ वाहन चोरी, लूट, गैंगस्टर व आ‌र्म्स एक्ट के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close