यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों से हो शक्ति- जिलाधिकारी गाजियाबाद
24x7 Ghaziabad News
गाजियाबाद।। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दिए। जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
देखिए वीडियो 👇
राकेश कुमार सिंह जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वाहन चालक वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। दुर्घटना बाहुल्य वाले स्थानों को चिह्नित कर वहां पर आवश्यक सुधार एवं यातायात पुलिस कर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था करने अवैध पार्किंग और तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:- 2 चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।
यह भी पढ़ें:- चौकी से ही चुरा ले गया इंसास राइफल, गिरफ्तार
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा गतिविधियों की निगरानी, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की निगरानी, प्रोटोकाल के अनुसार ब्लैक स्पाट की पहचान व उनके सुधार से संबंधित कार्य, दुर्घटना के कारणों की पहचान व सभी सड़क अभियांत्रिकी उपायों की समीक्षा, निगरानी करना एवं सड़क सुरक्षा मानकों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए कहा। शहर में यातायात पार्क-सह-प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना एवं जिले में सड़क सुरक्षा अभियान को प्रोत्साहित करने पर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारीगण को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात रामानंद कुशवाहा, एआरटीओ राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
विज्ञापन