Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | चाकू घोप कर की युवक की हत्या।


24x7 Ghaziabad News
लोनी कोतवाली अंतर्गत प्रेम नगर कॉलोनी में शुक्रवार देर रात को लगभग 32 वर्षीय युवक की चाकू घोप कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को मंडोला स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

देखिए वीडियो 👇


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली लोनी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार रात 12:00 बजे पुलिस को सूचना मिली की प्रेमनगर कॉलोनी में कोई व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को कब्जे में ले आसपास लोगों से उसकी शिनाख्त के लिए पूछताछ की। लेकिन युवक की किसी प्रकार की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं मौके पर साथ गए अन्य पुलिसकर्मी घायल युवक को मंडोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस के काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान थाना बॉर्डर के आर्य नगर कॉलोनी में रहने वाले 32 वर्षीय आदिल पुत्र शाहिद के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस ने तत्काल मृतक की शिनाख्त के लिए के आदिल के परिजनों को सूचना दी। थाने पहुंचे उनके मामा अनवर खान ने फोटो के आधार पर मृतक की शिनाख्त की।
उन्होंने बताया कि आदिल शादीशुदा है और उसका 4 साल का बच्चा भी है। इसके साथ ही आदिल का एक भाई और दो बहन और है। आदिल घर में अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा है। आदिल कढ़ाई का काम करता था काम के सिलसिले में इधर-उधर उसका जाना होता था।

विज्ञापन

1 / 5
Caption Text
2 / 5
Caption Two
3 / 5
Caption Three
4 / 5
Caption Four
5 / 5
Caption Four

close