गुमशुदा की तलाश | अरुण शर्मा पुत्र सजीवन शर्मा
24x7 Ghaziabad News
शुक्रवार 09 जुलाई 2021 की शाम 6 बजे से अरुण शर्मा पुत्र राम सजीवन शर्मा निवासी शिव राम पार्क नांगलोई दिल्ली निहाल विहार थाना आयु 31 वर्ष, कपड़े लाल और काली टी-शर्ट, छापें की निक्कर, हुलिया दुबला पतला, शरीर कद करीब 5 फीट 8 इंच साफ़ रंग।
अपने घर शिव राम पार्क से कहीं चला गया है, काफी तलाश के उपरांत भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है। यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो मोबाइल नंबर 9540038107, 8700008253 पर जानकारी देने की कृपा करें।
विज्ञापन

