मेहरबान हुई योगी सरकार किसान नेता राकेश टिकैत की बढ़ाई सुरक्षा
24x7 गाजियाबाद न्यूज़
प्रदेश की योगी सरकार ने किसान नेता टिकैत को दिए दो और गनर। जान से मारने की धमकी मिल रही थी राकेश टिकैत को। कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार आंदोलन रहा है चल। यूपी की योगी सरकार ने भाकियू। (भारतीय किसान यूनियन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मशहूर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की सुरक्षा बढ़ा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक टिकैत की सुरक्षा में 2 और गनर नियुक्त किए गए हैं। टिकैत की सुरक्षा में पहले से ही एक गनर तैनात था। जिन्हें बढ़ाकर तीन कर दिया गया है।
बता दें कि उधर बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर हुई हिंसा के मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। किसान बुधवार देर रात से ही कौशाम्बी थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक राकेश टिकैत को लगातार फोन, व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस संबंध में कौशांबी थाने में एक FIR ही दर्ज की गई थी। इस मामले में गाजियाबाद के साइबर सेल में में भी एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
यह भी देखें:- लोनी कांड | बुजुर्ग पिटाई प्रकरण मिस राणा अय्यूब पहुँची थाना लोनी बॉर्डर। करीब 2 घंटे हुई पूछताछ
देखिए वीडियो 👇
देखिए वीडियो 👇
टिकैत को सबसे पहले बीते दिसंबर में फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने बिहार के भागलपुर से एक युवक मानव मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अप्रैल में भी इसी तरह का एक कॉल आया था। जिसके बाद फिरोजाबाद के एक युवक को मोबाइल फोन की जांच के आधार पर राकेश टिकैत को धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया था। मई में फिर टिकैत के पास कई धमकी भरे फोन आए थे।
सरकार ने मामले पर मांगी थी जानकारी
यूपी प्रशासन ने इस संबंध में इलाके के डीएम से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद जिला प्रशासन से उन्हें और अधिक सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए गए हैं। शासन के आदेश के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन से राकेश टिकैत को दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करा दिए गए हैं। उधर पुलिस ने किसानों की मांग के बाद बीजेपी के प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इससे पहले अमित वाल्मीकि ने 200 अज्ञात किसानों के खिलाफ एक FIR दर्ज कराई थी।



