तमंचों के बल पर कैब लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार।
24x7 Ghaziabad News
जनपद के मोदीनगर स्थित भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर के पास दो जुलाई की देर रात तमंचों के बल पर हुई कैब लूट की घटना का पुलिस ने शनिवार को पर्दाफाश कर दिया। गिरोह के तीन बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से लूटी गई कैब, तीन तमंचे व छह कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपितों ने कैब लूटने बाद उसे छिपा दिया था। आरोपितों के दो साथी अभी फरार हैं। उनकी भी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी भोजपुर प्रभात दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर तीन आरोपित हापुड़ के पिलखुआ निवासी अशोक तोमर, धौलाना निवासी दीपक चौहान व सुमित राणा को गिरफ्तार किया गया है। इनके फरार साथी गोलू व नक्क्ष हैं। आरोपितों ने योजनाबद्ध तरीके से कैंब लूटकर हापुड़ में ही छिपा दी थी। शुक्रवार को तीनों टहलने के लिए कैब लेकर निकले थे। इस बीच पुलिस को उनके आने की मुखबिर से सूचना मिली। तुरंत टीम को भेजा गया, लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखते ही आरोपितों ने कैब दौड़ा दी। पीछा कर इन्हें भोजपुर थानाक्षेत्र में अतरौली मार्ग पर रोक लिया। तलाशी लेने पर कार से तमंचा व कारतूस मिले।
उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से ही कैब के कागज व अन्य सामान भी मिला है। तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। दरअसल, जनपद महोबा के थाना खन्ना स्थित गांव खिरूही निवासी कैब चालक करन को दो जुलाई की रात गाजियाबाद के हापुड़ चुंगी से नई बुकिग मिली थी। तीन युवक उनकी कैब में बैठे व हापुड़ के पिलखुवा जाने के लिए कहा। देर रात जब कैब पिलखुवा पहुंची, तो आरोपितों ने कैब भोजपुर में गांव मुकीमपुर के जंगलों की तरफ मुड़वा दी और लूट को अंजाम दिया।