ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने अपने कार्यालय पर धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
समिति ने लोनी के कुछ सामाज सेवियों व ऑटो चालकों को किया सम्मानित
Ghaziabad News
राष्ट्रीय पर्व 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने अपने कार्यालय पर प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें देश को आजाद कराने वाले वीर शहीदों को याद किया गया और कितनी कुर्बानियां देने के बाद हमे आजादी मिली यह प्रोग्राम में उपस्थित लोगो को बताया गया। समिति द्वारा आयोजित प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल हॉस्पिटल के संचालक और लोनी से आप प्रत्याशी डॉक्टर सचिन शर्मा को आमंत्रित किया गया था जिसमे उपस्थित होकर डा. सचिन शर्मा ने समिति प्रोग्राम की रौनक बढ़ाई।
प्रोग्राम में उपस्थित ऑटो चालकों को और लोनी के कुछ समाजसेवियों मुशाहिद खान, अकील मेंबर, हाजी मोहम्मद अली, मोहम्मद अहमद (शहंशाह), इमरान मलिक और ऑटो यूनियन द्वारा संचालित ऑटो एंबुलेंस सेवा के ऑटो चालकों ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों को हॉस्पिटल पहुंचा कर एक नई जिंदगी देने वाले ऑटो चालकों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया और ऑटो में सवारी के छूटे हुए सामान वापस करने वाले ईमानदारी की मिसाल कायम करने वाले ऑटो चालकों को सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित रहे मुख्य अतिथि डॉ सतीश शर्मा सचिन शर्मा, अतिथि हाजी मुशाहिद खान, हाजी मोहम्मद अली, मोहम्मद अहमद (शहंशाह), अकील मेंबर और समिति अध्यक्ष शानू खान, महासचिव मोहम्मद रिजवान, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष शद्दन सिद्दीकी, जावेद मलिक, सखावत अंसारी, आरिफ मलिक, लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रमोद पाठक, इलियास मलिक, मेहराज भाई, दिलशाद मलिक, इंदिरापुरम से विवेक सिंह राठौर, रूप सिंह चौधरी, रामवीर सिंह, बासुदेव, लेबर यूनियन अध्यक्ष अमान अली, नूरूल हसन और सैकड़ों ऑटो चालक मौजूद रहे।