Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी | फरुखनगर में आम आदमी पार्टी वार्ड 12 अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।


लोनी | फरुखनगर में आम आदमी पार्टी वार्ड 12 अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण।

Ghaziabad News
लोनी।। 75 वे  स्वतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम फरुखनगर में विधानसभा लोनी वार्ड नंबर 12 के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर मिठाई वितरण की गई।

लोनी के ग्राम फरुखनगर में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर वार्ड 12 अध्यक्ष दिलशाद उर्फ डीके में तिरंगा फहराया। सभी उपस्थित लोगो ने राष्ट्रगान गाकर व सभी मे मिठाई वितरित की गई। 
इस दौरान मुख्य रूप से सुशील त्यागी, सुधीर त्यागी, अनीश अल्वी, अलाउद्दीन सिद्दीकी, सलाउद्दीन इदरीसी, पवन हलवाई, साकिर अली, ताहिर मलिक, मुस्तफा अली, राहुल गुप्ता प्रधान, शाहनवाज अली, आमिर अली, बाबा फरीद व अन्य गणमान्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
close