शालीमार गार्डन में स्थित जी मार्ट सुपर मार्केट में लगी आग
Ghaziabad News
साहिबाबाद।। शालीमार गार्डन के ओशियन प्लाजा के भूतल में स्थित डी मार्ट सुपर मार्केट में सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मी आग पर काबू डेढ़ घंटे में काबू पाया। किसी कोई जनहानि नहीं हुई है। लाखों रुपये का माल जल गया है। निकासी का एक ही रास्ता होने की वजह से आग पर काबू पाने में दिक्कत हुई थी। शीशे के दरवाजे तोड़कर आग पर काबू पाया गया।
देखिए वीडियो 👇
बीए सेट पहनकर अग्निशमनकर्मी अंदर घुसे थे। कपड़ा, पालीथिन आदि होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शालीमार गार्डन इलाके के एक्सटेंशन 2 में बने ओशियन प्लाजा के अंदर जी मार्ट सुपर मार्किट शोरूम में अचानक आग लग गई। आग लगने के मुख्य कारणों का अभी पता नही चल पाया है। सूत्रों की माने तो आग शॉट सर्किट के चलते लगी है। आग लगने से आसपास की मार्किट हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने ओशियन प्लाजा के आसपास रह रहे लोगो से सावधानी बरतने के लिए कहा गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद सुनील कुमार ने बताया कि आज यानी सोमवार दोपहर करीब 1 बजकर 42 मिनट पर फायर स्टेशन साहिबाबाद को शालीमार गार्डन इलाके के ओशियन प्लाजा में बनी सुपर मार्किट जी मार्ट में आग लगने की सूचना मिली थी। बता दे कि सी-8 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में ओशियन प्लाजा में बने जी मार्ट सुपर मार्केट जो कि भवन के बेसमेंट में स्थित है, उसमे अचानक आग लगी है।
4 और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया, एवं बी ए सेट पहनकर अंदर घुसकर आग को दमकल कर्मियों द्वारा बुझाया गया और अंदर भरे हुए धुंए को निकाला गया। मार्किट/दुकान के मालिक का नाम शब्बू मलिक पुत्र एन ए मलिक है। आग को कुल 4 गाडियो के द्वारा 1 घण्टा 30 मिनट में पूर्ण रूप से बुझा दिया गया कोई भी जनहानि नही होने पायी।
विज्ञापन