टीला मोड़ थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण रखने एवं अपराधियों व माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में टीला थाना मोड पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में उन्होंने बताया कि मैं फर्जी आधार कार्ड बनाता था। लाभार्थियों से तीन सौ से चार सौ रुपये वसूली करता था।
पूछताछ में पुलिस को अभियुक्तों ने अपने नाम प्रमोद पुत्र अर्जुन सिंह व रुपेश पुत्र सुरेश निवासी पंचशील कॉलोनी बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह दोनों फर्जी आधार कार्ड बनाकर पब्लिक को ठग रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम को भेजा गया तो मामला सत्य पाया गया। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ हुई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया।
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह आर्य उप निरीक्षक इसरार अली कांस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल उस्मान अली ने सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
