लोनी | सरकारी अनाज गोदाम से अनाज चोरी रैकेट का भंडाफोड़
- रूपनगर खाद गोदाम पर रोजाना अनाज की चोरी।
- देररात छापेमारी कर पकड़े आधा दर्जन से अधिक अभियुक्त।
- क्षेत्रीय विधायक ने गुप्त सूचना पर करी थी छापेमारी।
- डीएसओ और फूड इंस्पेक्टर की मिलीभगत का है आरोप।
सरकारी एफसीआई खाद्य गोदाम से अनाज चोरी के बड़े रैकेट का क्षेत्रीय विधायक ने किया भंडाफोड़। डीएसओ, फ़ूड सप्लाई इंस्पेक्टर और ठेकेदार के गठजोड़ से की जा रही थी करोड़ों रुपये के सरकारी अनाज की चोरी। पुलिस को साथ लेकर देर रात रूपनगर खाद्य गोदाम पर विधायक ने मारा छापा। गोदाम से अनाज चोरी करते हुए रंगेहाथ हाथ पकड़ी 3 गाड़ियां, छापा के डर से भाग रही गाड़ियों का पीछा करके आधा दर्जन से अधिक लोगों को विधायक ने किया पुलिस के हवाले।
देखिए वीडियो 👇
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात 2 बजे क्षेत्रीय विधायक ने गोपनीय सूचना के आधार पर रूपनगर खाद्य गोदाम पर छापा मार अनाज की चोरी में संलिप्त अभियुक्तों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया। आरोप है कि प्रतिदिन 30 कुंतल से अधिक अनाज का किया जा रहा था चोरी, हापुड़ के FCI गोदाम से भी हो रही थी चोरी। करोड़ो के अनाज चोरी में ठेकेदार जावेद अधिकारियों के साथ मिलकर चोरी का अनाज इंदिरापुरी स्थित शकील की चक्की पर करता था सप्लाई।
स्थानीय विधायक ने लोनी कोतवाली खुद तहरीर देकर दर्ज करवाया मुकदमा। कहा प्रधानमंत्री मुफ्त अन्न योजना को बड़ी साजिश के तहत अधिकारी लगा रहे है चुना, शासन को पत्र लिखकर मामले में कड़ी कार्यवाही के लिए की जाएगी संस्तुति।
उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक छोटा हाथी जिसका पंजीयन संख्या UP14ET 5317 है उनको देख कर भागने लगा। जिसको उनके साथिगणो ने अन्य वाहन दौड़ा कर पकड़ा। पकड़े छोटा हाथी में 14 बोरे गेंहू व चावल के मिले। वाहन चालक सुरेंदर ने बताया कि वो ट्रकों के चालक कोमल, रोबिन, आशु, रवि, दीपक, आदि के ट्रकों से रोजाना अनाज लेकर इंद्रापुरी नाला रोड स्थित शकील की मीना आटा चक्की पर पहुँचाता है।
विज्ञापन